+

गोरखपुर: नौकरी छोड़ने पर गर्भवती महिला से कराई गई उठक-बैठक, पति को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक द्वारा मसाले की दुकान की नौकरी छोड़ने पर दुकान मालिक ने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसकी गर्भवती पत्नी को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि महिला को जबरन 25 उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

पुलिस के अनुसार, कौवाडील गांव निवासी शिवम शर्मा (24) गोला इलाके में स्थित एक मसाले की दुकान पर ₹7,000 मासिक वेतन पर काम करता था। आर्थिक परेशानियों के कारण उसने लगभग 10 दिन पहले नौकरी छोड़ दी थी।

पीड़ित के मुताबिक, 18 जुलाई की शाम करीब 7 बजे दुकान मालिक रतन भारद्वाज अपने साथी कुश शर्मा के साथ उसके घर में घुस आया और लाठी, ईंट, बेल्ट और लोहे की छड़ों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब शिवम की गर्भवती पत्नी खुशबू उसे बचाने आई, तो आरोपियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और जबरन 25 उठक-बैठक करवाईं। इस घटना के चलते खुशबू की तबीयत बिगड़ गई।

शिवम के 75 वर्षीय बुज़ुर्ग पिता ने रहम की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि रतन भारद्वाज अवैध हथियार रखता है। उसके पिता मुकेश शर्मा जो कि रिटायर्ड सिपाही हैं, और मृत चाचा मुरारी शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। बताया गया है कि मुरारी शर्मा 12 हत्याओं के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे और जेल में उनकी मौत हुई थी। वहीं, मुकेश शर्मा भी हत्या के एक मामले में 15 महीने जेल में रह चुके हैं।

थाना प्रभारी (SHO) अंजुल कुमार ने बताया कि रतन भारद्वाज और कुश शर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Trending :
facebook twitter