क्या यूपी में 5,000 स्कूल वाकई बंद होने वाले हैं? प्रियंका गांधी का आरोप- 'गरीबों और वंचितों पर वार'

12:38 PM Jul 15, 2025 | Rajan Chaudhary

उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह “एकीकरण” के नाम पर लगभग 5,000 सरकारी स्कूल बंद करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के खिलाफ है बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, गरीबों और वंचित वर्गों के हितों पर भी कुठाराघात है।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर लिखा:

उन्होंने आगे लिखा:

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का बचाव करते हुए कहा है कि इसका मकसद 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों को पास के अन्य स्कूलों में विलय कर शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाना है। सरकार के मुताबिक, इस एकीकरण योजना के तहत ऐसे स्कूलों के छात्रों को पास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा ताकि उनकी पढ़ाई जारी रह सके।

हालांकि, इस फैसले का शिक्षकों के संगठनों और विपक्षी दलों ने तीखा विरोध किया है। उनका कहना है कि यह निर्णय गरीब और हाशिए पर खड़े समुदायों के बच्चों के लिए शिक्षा को और कठिन बना देगा।