+

तेलंगाना में दलित कांग्रेस नेता की रहस्यमयी मौत! शव के पास मिलीं गोलियां – साजिश या हादसा?

मेडक, तेलंगाना: कांग्रेस पार्टी एससी सेल के जिला सचिव मरेल्ली अनिल (28) का शव मंगलवार तड़के कुलचारम मंडल के वारिगुंथम गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के पास से चार गोलियां बरामद हुई हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनिल के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं या नहीं। प्रारंभिक जांच में उनके दाहिने कंधे और सीने पर खून बहने के जख्म पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, अनिल सोमवार देर रात गांधी भवन में एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से अपने पैतृक गांव पायतारा लौट रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडक के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

अनिल की मौत की खबर सुनकर कांग्रेस खेमे में शोक और आक्रोश की लहर है। कई कांग्रेस नेता मेडक अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending :
facebook twitter