+

पुलिस ने सैकड़ों किसानों को हिरासत में लिया, जबरन धरना खत्म कराने का लगा आरोप

नोएडा। नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया है। हजारों की संख्या में दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने सैकड़ों किसानों को हिरासत में ले लिया और दलित प्रेरणा स्थल को खाली कराया जा रहा है।

किसानों ने जबरन धरना खत्म कराने का आरोप पुलिस अधिकारियों पर लगाया है और यह भी कहा है कि मंगलवार सुबह से ही कई किसान नेताओं के घरों पर और दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंचने वाले किसानों को पुलिस वालों ने रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही अलग-अलग संगठनों के किसान नेताओं के घरों पर पुलिस बल पहुंचने लगे थे और दलित प्रेरणा स्थल पर मौजूद तकरीबन 100 के आसपास किसानों को भी बड़ी संख्या में पुलिस बल ने सुबह से ही घेरना शुरू कर दिया था। इसके साथ-साथ अलग-अलग रास्तों से दलित प्रेरणा स्थल की तरफ आ रहे किसानों को भी रोककर हिरासत में ले लिया गया था।

इस दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि जबरन उनका धरना खत्म कराया जा रहा है। जबकि, उन्होंने सात दिन का वक्त प्राधिकरण के अधिकारियों को दिया था।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर 'दिल्ली कूच' की तैयारी की गई, लेकिन अधिकारियों ने सात दिन का समय मांगा। इस दौरान किसानों ने फैसला लिया कि रास्ते में दलित प्रेरणा स्थल में अब आगे सात दिनों तक आंदोलन किया जाएगा। वहां से अब पुलिस ने जबरन किसानों को हिरासत में लेकर धरने को खत्म करवाने की कोशिश की है।

उनका कहना है कि इस जोर जबरदस्ती के चलते अब प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र होने की संभावना है।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

facebook twitter