+

राजस्थान: कोटा में नीट छात्र की आत्महत्या, 48 घंटे में दूसरी घटना

कोटा: दिल्ली के 23 वर्षीय नीट छात्र रोशन शर्मा ने गुरुवार सुबह कोटा में आत्महत्या कर ली। यह 48 घंटे में दूसरी ऐसी घटना है और इस साल जनवरी से अब तक 12वीं आत्महत्या है।

शर्मा का शव बेंचमार्क क्षेत्र में झाड़ियों में मिला। कुनादी पुलिस स्टेशन के SHO अरविंद शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 23 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या की। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन एक मोबाइल फोन मिला, जिसके जरिए पुलिस ने उनके परिवार को सूचित किया। शर्मा, नया नोहरा क्षेत्र में रहकर 4 मई 2025 को होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, शर्मा के परिवार ने बताया कि वह आगामी परीक्षा के कारण तनाव में था। उसने परिवार से कहा था कि वह न तो नीट परीक्षा देगा और न ही दिल्ली लौटेगा, बल्कि जहर खाकर अपनी जान दे देगा।

शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है, और दिल्ली से शर्मा के माता-पिता के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

यह घटना मंगलवार को बिहार के 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के बाद हुई है, जो कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए आने वाले छात्रों पर बढ़ते दबाव को उजागर करती है।

Trending :
facebook twitter