अमेठी: दलित मजदूर की हत्या के बाद गांव में तनाव, चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज

10:29 AM Apr 23, 2025 | The Mooknayak

अमेठी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले के कल्याणपुर गांव में मंगलवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब एक 32 वर्षीय दलित मज़दूर शिवम कुमार का शव धारदार हथियार से घायल अवस्था में मिला।

पुलिस के अनुसार, शिवम कुमार का शव सोमवार शाम को जामों थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की सीमा पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म के पास मिला। हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के दो स्थानीय युवकों—विकास यादव और मान सिंह—के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण किसी पुराने निजी विवाद, संभवतः प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद मंगलवार को क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

Trending :

जामों थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया, “शिवम कुमार और आरोपियों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।”

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि गांव के बाहर पोल्ट्री फार्म के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि शिवम सोमवार दोपहर घर से पोल्ट्री फार्म जाने के लिए निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद ग्रामीणों को वह खून से लथपथ हालत में खेत में पड़े मिले।

शिवम कुमार दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी। मृतक के पिता छोटेलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की एक बोतल भी बरामद की है। मामले की जांच जारी है।