+

UP: सहारनपुर में दलित मज़दूर का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

सहारनपुर – उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक 35 वर्षीय दलित मज़दूर का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मृतक की पहचान जट जराैदा गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है, जो एक स्थानीय किसान के यहां दिहाड़ी मज़दूरी करता था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फॉरेंसिक यूनिट और राजेश के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।

प्राथमिक जांच के आधार पर एसपी जैन ने बताया, “राजेश रात करीब 2 बजे खेत में ट्यूबवेल चलाने गया था। सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने राजेश का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।”

हालांकि, मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेश की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

राजेश अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है।

facebook twitter