UP: हरदोई में दलित परिवार पर हमला, 15 लोगों पर केस, 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

12:18 PM Apr 16, 2025 | The Mooknayak

उत्तर प्रदेश: हरदोई के थाना बिलग्राम क्षेत्र में एक दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित दाताराम ने 15-16 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम डाभा में रहने वाले मुन्ना, राजीव कुमार, अतुल सिंह (तीनों रघुराम के पुत्र) और घनश्याम (श्रीकृष्ण के पुत्र) समेत 11 नामजद और 4 अज्ञात लोगों ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों - मुन्ना, राजीव कुमार, अतुल सिंह और घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी ग्राम डाभा के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, अजय तोमर और कांस्टेबल रिजवान व अंशुमान सैनी की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Trending :