अलीगढ़/ उत्तर प्रदेश- अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी गांव में एक स्कूली छात्रा के साथ अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में तीन युवकों को भीड़ ने निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। घटना 26 अप्रैल की है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कथित रूप से दलित समुदाय के युवकों को "जय भीम" का नारा लगाने के कारण निशाना बनाया गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हमलावरों ने युवकों को सड़क पर निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक सामान्य विवाद था और इसमें जातिगत पहलू नहीं है।
पुलिस का कहना है कि एक स्कूली छात्रा के साथ अश्लील कमेंटबाजी व फबतियाँ कसने के कारण लोगों ने इन युवकों की पिटाई की है।

आरोप है कि तीन युवकों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील टिप्पणी की और उसे परेशान किया। इस पर छात्रा ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तीनों युवकों को घेर लिया और उन्हें निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने युवकों को सड़क पर घेरकर मारपीट की।
#Aligarh । #AligarhPolice
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) April 27, 2025
थाना लोधा- दिनांक 26.04.25 को थाना लोधा क्षेत्रान्तर्गत चिकावटी गाँव के पास तीन लड़को द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ अश्लील कमेंटबाजी व फबतियाँ कसी जा रही थी, इस सम्बन्ध में छात्रा द्वारा शोर मचाया गया तो आने जाने वाले राहगीरों ने तीनो लड़को की पिटाई कर… pic.twitter.com/D2AXrpqgD0
लोधा थाना प्रशासन ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी गभाना, संजीव कुमार तोमर ने बताया कि "घटना केवल छात्रा के साथ अश्लील टिप्पणी करने तक सीमित है। अब तक की जांच में कोई जातिगत मामला सामने नहीं आया है।"
हालांकि, स्थानीय दलित समुदाय के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि युवकों को उनकी जाति के कारण निशाना बनाया गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित युवकों ने "जय भीम" का नारा लगाया था, जिसके बाद भीड़ ने उन पर हमला किया। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है, और दलित समुदाय के कुछ लोगों ने इसे जातिगत हिंसा से जोड़कर देखा है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले को सामान्य विवाद के रूप में दर्ज किया है और जातिगत कोण की पुष्टि नहीं की है।