उत्तर प्रदेश: किराए को लेकर महिला ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज

01:48 PM Jan 16, 2025 | The Mooknayak

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में किराए को लेकर हुए विवाद में एक महिला द्वारा ऑटो-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि चालक ने उसके प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके चलते यह विवाद बढ़ा।

वायरल वीडियो में महिला को ऑटो चालक को उसकी सीट से बाहर खींचने की कोशिश करते और उसे गालियां देते हुए देखा जा सकता है। चालक बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन महिला ने उसे मारना जारी रखा।

Trending :

मिर्जापुर पुलिस ने जानकारी दी है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर कटरा थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।