+

गोरखपुर: फोन पर ट्रिपल तलाक और दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या, दरोगा निलंबित

गोरखपुर: जिले के चौरीचौरा क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती ने सोमवार रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि महिला को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसी दिन उसके पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया था। मामले में लापरवाही बरतने पर एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव ग्रोवर ने बुधवार को चौरीचौरा थाने के उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया। जांच में पाया गया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई थी।

पीड़िता की मां आसिया के अनुसार, उन्होंने पहले ही चौरीचौरा थाने में अपनी बेटी सानिया को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। लेकिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने इसे "मुंबई का मामला" कहकर शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। SP (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा कराई गई आंतरिक जांच में पुष्टि हुई कि सानिया थाने गई थी, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद SSP ने विभागीय जांच के आदेश देते हुए SI जय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया।

FIR के अनुसार, सानिया के पति सलाउद्दीन, जो महाराष्ट्र के रसायनी थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने सोमवार शाम को फोन पर तीन तलाक दिया और उसके साथ अभद्र भाषा में बात की। परिजनों का कहना है कि इसके बाद सानिया ने रात को आत्महत्या कर ली।

सानिया की मां के अनुसार, सानिया और सलाउद्दीन का विवाह 7 अगस्त 2023 को हुआ था। शादी में दहेज की मांग के अनुसार सामान दिया गया था, इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार और दहेज की मांग की जाती रही। आरोप है कि पति सलाउद्दीन, सास सायरा, ननदें आसिया, खुशबू और रोज़ी, तथा देवर जियाउद्दीन और बाला उद्दीन सानिया को प्रताड़ित करते थे।

परिजनों ने बताया कि एक समय सलाउद्दीन ने सानिया के लिए अलग कमरा किराए पर लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़कर वापस अपने घर चला गया। इसके बाद 26 अप्रैल को सानिया मायके लौट आई थी।

वहां आने के बाद भी ससुराल पक्ष द्वारा उसके छोटी बहन के फोन पर संदेश भेजकर मानसिक प्रताड़ना दी जाती रही। मानसिक तनाव से टूट चुकी सानिया ने सोमवार रात को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अब ससुराल पक्ष के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Trending :
facebook twitter