उदयपुर- डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत को 7 अक्टूबर को लाइव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक फेसबुक यूजर ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी। सांसद आदिवासी मुद्दों पर बोल रहे थे। धमकी देने वाले व्यक्ति, 65 वर्षीय चंद्रवीर सिंह परिहार को उदयपुर और बांसवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सांसद रोत ने इसे केवल एक व्यक्ति की करतूत न मानते हुए बड़े षड्यंत्र का संकेत दिया है और गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, " मुझे पूर्णतः संदेह है कि इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। मेरी प्रशासन से मांग है कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर इसके पीछे की वजह और षड्यंत्र का पूरा पता लगाया जाए।"
क्या हुआ: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धमकी का पूरा घटनाक्रम
घटना 7 अक्टूबर को उदयपुर में हुई, जब सांसद राजकुमार रोत सर्किट हाउस में नाई थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भूमि दलालों के साथ मिलकर 5 गरीब आदिवासियों को झूठे मामले में फंसाने और जमीन हड़पने के गंभीर मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव पर हस्तक्षेप किया। उसने सांसद रोत को अभद्र भाषा में गालियां दीं और खुलेआम उनकी हत्या करने के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर दिया। चंद्रवीर ने कहा, "गोली मारकर जान से मार दूंगा" और सांसद को निशाना बनाते हुए हिंसक धमकी दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे हड़कंप मच गया।
उदयपुर पुलिस ने चंद्रवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बांसवाड़ा जिले का निवासी है हैं। पूछताछ में चंद्रवीर ने कबूल किया कि वह शराब के नशे में था और नशे की हालत में यह धमकी दे बैठा। उसने कहा, "मैं शराब पीने का आदी हूँ और नशे में हो गई गलती। आरोपी ने आगे कहा कि उसकी रोत से कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं है और सिर्फ नशे के कारण उससे यह गलती हुई " पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 153A (समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाना) और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
हाल ही उदयपुर में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव में आकर मुझे अभद्र भाषा में गालियां देने एवं मेरी हत्या करवाने के लिए एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
— Rajkumar Roat (@roat_mla) October 12, 2025
फिर भी, मुझे पूर्णतः संदेह… pic.twitter.com/JNfpM4RM1L
इस मामले में रोत ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया, और कहा कि जिस तरह से उनके उपर एक पार्टी विशेष द्वारा क्रिस्चियन और बाहरी तत्व होने का आरोप लगाया जाता है, उसी तरह से चंद्रवीर सिंह ने भी पोस्ट में कमेन्ट किया है। रोत ने बिना नाम लिए कहा कि ऐसी बाते कौनसी पार्टी और कौनसे नेता करते हैं ये सभी भली भाति जानते हैं और अगर इसी तरह की भाषा में कोई भी भाजपा के नेता या सत्ताधारी पार्टी के किसी व्यक्ति के लिए लिखता तो वे पूरे उदयपुर संभाग में नंगा नाच करते।
रोत ने आगे कहा कि उनकी प्रेस कांफ्रेंस सुबह हुई थी और अमूमन कोई भी बुजुर्ग आदमी सुबह के समय नशे में धुत्त होकर ऐसी हरकत नही कर सकता। रोत ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि प्रकरण की पूरी जांच करें जिसमे कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से पता लगे कि आरोपी के साथ उस वक्त कौन कौन लोग मौजूद थे। सांसद ने यह भी कहा कि सूत्रों से उन्हें जानकारी मिली है कि इस प्रकरण में राजनीतिक और पुलिस महकमे से जुड़े लोग भी शामिल हैं जो आरोपी को इस प्रकार धमकी लिखने के लिए उकसा रहे थे।