शादी के 3 साल बाद पता चला – पति और ससुराल वाले निकले ईसाई, धर्म बदलने को किया मजबूर!

02:47 PM May 21, 2025 | Rajan Chaudhary

उत्तर प्रदेश/वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला श्रद्धा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति अमन यादव, सास, देवर प्रेम और ननद संध्या के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसे हिंदू धार्मिक गतिविधियों से रोका गया और उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाला गया।

शिवपुर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि रविवार को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता श्रद्धा सिंह, जो फुलवरिया स्थित मयूर विहार कॉलोनी की निवासी हैं, ने बताया कि उनकी शादी अमन यादव से 1 जुलाई 2021 को हुई थी। शादी के तीन साल बाद तक उन्हें किसी भी धार्मिक गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई।

Trending :

श्रद्धा ने आरोप लगाया कि 16 जनवरी को जब उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई, तो सास ने उन्हें जाने से रोक दिया। इसके बाद जब उनके माता-पिता महाकुंभ गए और उन्होंने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, तो पति और सास ने उनके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर देवर ने ये तस्वीरें देख लीं तो परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद हो जाएगी।

महिला के अनुसार, जब उन्होंने इस विरोध का कारण पूछा तो पति ने बताया कि उनका परिवार पहले यादव था लेकिन बाद में ईसाई धर्म अपना चुका है, और यह बात उन्होंने शादी से पहले छिपाई थी। उन्होंने श्रद्धा से भी धर्म परिवर्तन करने को कहा ताकि उन्हें मिलने वाले आर्थिक लाभ जारी रह सकें।

जब श्रद्धा ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो सास और देवर प्रेम ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और एक दिन तक भोजन नहीं दिया। अगले दिन सास और ननद संध्या कमरे में आईं और दोबारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। जब श्रद्धा ने फिर इनकार किया तो उन्होंने गाली-गलौच कर उन्हें दोबारा बंद कर दिया। इसके बाद एक पादरी को बुलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।