प्रयागराज में नर्सरी के मासूम की मौत का मामला: स्कूल में शिक्षक की बेरहमी से पिटाई का सच आया सामने!

11:35 AM May 19, 2025 | Rajan Chaudhary

यूपी/प्रयागराज: ट्रांस यमुना इलाके के एक निजी स्कूल में तीन साल और छह महीने के नर्सरी छात्र की मौत ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की भौंह के पास और जीभ पर चोट के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा में रो रहा था, जिसके कारण शिक्षकों द्वारा उसे थप्पड़ मारे जाने की शिकायत सामने आई है।

यमुना नगर के डीसीपी विवेक यादव ने कहा, "पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों व वैज्ञानिक साक्ष्यों (परिस्थितिजन्य, रासायनिक और जैविक) की पड़ताल कर रही है।"

उन्होंने यह भी बताया कि "स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। हम अन्य स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटा रहे हैं।"

Trending :

इस घटना के बाद नयनी पुलिस थाने में दो शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों शिक्षकों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि बच्चा 14 मई को तबीयत खराब होने के कारण स्कूल नहीं गया था, जबकि 15 मई को उसका पिता उसे स्कूल छोड़ने आया था, जो घटना का दिन था।

परिवार के अनुसार, बच्चा कक्षा में रो रहा था, जिस पर एक शिक्षक ने उसे उसके बड़े भाई की कक्षा में ले जाया। वहां दूसरी शिक्षिका ने रोने पर बच्चे को थप्पड़ मारा। बाद में स्कूल प्रशासन ने बच्चे के पिता को बताया कि बच्चा तबीयत खराब है, जिसके बाद पिता बच्चे को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना के सटीक क्रम को जानने के लिए विस्तृत जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"