+

दलित महिलाओं को गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जेवर भी छीने! मेरठ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल

मेरठ, उत्तर प्रदेश – जनपद के लावड़ गांव में एक दलित परिवार के साथ कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 7 मई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा और सोने-चांदी के गहने छीन लिए।

क्या है मामला?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव में दो भाइयों सुशील और सुनील के बीच संपत्ति विवाद की सूचना पुलिस को मिली थी। जांच के लिए पहुंची पुलिस जब दोनों भाइयों को थाने ले जाने लगी, तो परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया। पीड़िता कविता ने बताया कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

कविता ने आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे पति और देवर को पुलिस खींचकर ले जा रही थी। जब मेरी सास, जेठानी और मैंने विरोध किया, तो पुलिस ने हमें भी पीटना शुरू कर दिया। बाइक से लाठी-डंडे निकाले और मारने लगे। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने छत से इसका वीडियो बनाया, जिसे हमने SSP को सौंपा है। हमें न्याय चाहिए।"

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि पुलिस विवाद सुलझाने गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से अभद्रता की।
उन्होंने कहा:

भीम आर्मी का विरोध

शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ SSP कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी के पदाधिकारी आदेश ने कहा:

राजनीतिक प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के विधायक ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:

facebook twitter