शाहजहांपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत पर IMA यूपी अध्यक्ष समेत चार डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

10:41 AM Apr 22, 2025 | Rajan Chaudhary

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश): शाहजहांपुर जिले के एक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद एक महिला की मौत के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और तीन अन्य डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मृतका चारु चड्ढा के परिजनों ने डॉक्टरों पर "गंभीर लापरवाही" का आरोप लगाया है और कहा है कि प्रसव के बाद उन्हें समय पर और उचित इलाज नहीं दिया गया।

यह मामला मृतका के पिता मुकेश आहूजा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें डॉ. पी.के. अग्रवाल (66) — जो कि IMA के प्रदेश अध्यक्ष हैं, डॉ. दीपा सक्सेना, डॉ. पाठक और एक अन्य अज्ञात डॉक्टर को आरोपी बनाया गया है। इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending :

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि चारु पिछले नौ महीनों से डॉ. दीपा सक्सेना की निगरानी में थीं। रविवार तड़के उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद सिजेरियन ऑपरेशन से उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। परिवार का आरोप है कि डिलीवरी के बाद हालत अस्थिर होने के बावजूद चारु को निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

परिजनों का कहना है कि डॉ. दीपा सक्सेना ने गंभीर स्थिति को नजरअंदाज किया और समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जब चारु की हालत और बिगड़ी, तब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया। इस दौरान डॉ. अग्रवाल समेत अन्य डॉक्टरों ने हस्तक्षेप किया। बाद में जब चारु की मौत हो गई, तो उन्हें एंबुलेंस से डॉ. अग्रवाल के निजी अस्पताल ले जाया गया, परिजनों ने आरोप लगाया।

वहीं, डॉ. पी.के. अग्रवाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता ने मुझे झूठे आरोपों में फंसाया है। असल में, मृतका को हमारे अस्पताल परिवार वाले ही लेकर आए थे।”

उन्होंने यह भी कहा कि एफआईआर में यह उल्लेख है कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी, जब उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने दावा किया, “मुझे वहां से कॉल आने के बाद मैं उस अस्पताल गया था।”