भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे। कभी सड़कों पर तो कभी घरों के भीतर, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं दिखतीं। ताजा मामला ग्वालियर के मुरार क्षेत्र का है, जहां एक घरेलू सहायिका को होटल संचालक ने लगातार प्रताड़ित किया। महिला ने उसकी बुरी नीयत को भांपते हुए नौकरी छोड़ दी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। बार-बार फोन कर परेशान करने के साथ ही आरोपी ने महिला पर अपने पति से तलाक लेने और उससे शादी करने का दबाव डाला।
जब महिला ने इस बात से साफ इंकार कर दिया, तो आरोपी ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। इस घटना से आहत महिला ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
घर-घर काम कर परिवार चला रही महिला
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में महिला किराये के मकान में अपने चार बच्चों के साथ रहती है। उसके पति की आय का स्रोत बहुत सीमित है, क्योंकि वह भिंड जिले में खेती करता है, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा था। इस स्थिति में महिला ने घर-घर जाकर काम करने का निर्णय लिया और कई घरों में झाड़ू-पोंछा और बर्तन धोने का काम करने लगी।
महिला की शिकायत के अनुसार, कुछ समय पहले वह बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कंसाना के घर सफाई का काम करती थी। इसी दौरान आरोपी ने उस पर गलत नजर डालनी शुरू कर दी। जब महिला ने यह महसूस किया कि उसके इरादे ठीक नहीं हैं, तो उसने वहां काम करना छोड़ दिया।
लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद भी आरोपी महिला का पीछा करता रहा। वह बार-बार फोन कर उसे परेशान करता और जबरन बातचीत करने की कोशिश करता। महिला पर दबाव बनाया गया कि वह अपने पति को तलाक देकर उसके साथ शादी कर ले। आरोपी ने उसे लालच देने की भी कोशिश की और पैसे देने की पेशकश की, ताकि वह उसके साथ रहने को राजी हो जाए।
सरेराह की छेड़छाड़, महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत
जब महिला ने आरोपी से दूरी बना ली और किसी भी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया, तो वह और अधिक आक्रामक हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह मेला देखकर लौट रही थी, तो आरोपी ने रास्ते में रोककर उसका हाथ पकड़ लिया और बीच सड़क पर बदसलूकी की।
यह देखकर वहां मौजूद लोग जमा हो गए, लेकिन आरोपी नहीं रुका। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर पहुंची और तुरंत गोला का मंदिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच
गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र कंसाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।