MP: शादी समारोह में शामिल होने निकली 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

11:02 AM Apr 28, 2025 | Ankit Pachauri

भोपाल। मध्य प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन कहीं न कहीं मासूमों की अस्मत तार-तार हो रही है। इन घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और प्रशासन के दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। हाल ही में कटनी मझगवां थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शादी समारोह में शामिल होने निकली बच्ची को रास्ते में आरोपी ने अगवा किया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।

घटना के बाद बच्ची खून से लथपथ हालत में घर पहुंची और मां से लिपटकर रोने लगी। कपड़ों पर खून के धब्बे देखकर मां तुरंत बच्ची को लेकर मझगवां थाने पहुंची, जहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऐसे घटी वारदात

रविवार की शाम मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में पान उमरिया से बारात आई थी। खेत में शादी समारोह चल रहा था। बच्ची की मां ने उसे तैयार कर घर के बाहर यह कहते हुए बैठा दिया कि थोड़ी देर बाद सभी लोग साथ चलेंगे। लेकिन कुछ देर बाद बच्ची अकेले ही समारोह स्थल की ओर चल दी। रास्ते में आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उठाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

Trending :

ग्रामीणों ने बच्ची को समारोह स्थल की ओर जाते हुए देखा था, जिससे पुलिस को शक है कि आरोपी भी शादी समारोह में शामिल भीड़ का ही हिस्सा हो सकता है।

मां की सतर्कता से खुला मामला

घटना के बाद जब बच्ची रोती हुई घर पहुंची और मां से लिपटी, तो मां ने बच्ची के कपड़ों पर खून के धब्बे देखे। बिना देर किए मां बच्ची को लेकर मझगवां थाने पहुंचीं और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची को तुरंत मेडिकल जांच के लिए लेडी एल्गिन अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दुष्कर्म की पुष्टि की है।

थाना प्रभारी धम्मू सिंह ने कहा, "आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।"

पुलिस ने शादी समारोह में शामिल लोगों की सूची तैयार कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में भी सघन पूछताछ और जांच की जा रही है।

मासूम का इलाज जारी

फिलहाल बच्ची का इलाज सागर के लेडी एल्गिन अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन वह मानसिक रूप से सदमे में है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के बेहतर इलाज के लिए विशेष ध्यान देने की व्यवस्था की है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना से गांव और आसपास के इलाकों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा देकर नजीर पेश करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई मासूम इस तरह की दरिंदगी का शिकार न हो।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मध्य प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां कितनी असुरक्षित हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश लगातार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

NCRB के आंकड़े

2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 के 4,28,278 मामलों से 4% अधिक हैं। बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज हुए, जो 2021 के 1,49,404 मामलों से 8.7% अधिक हैं।

आयोग ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने द मूकनायक से बातचीत करते हुए कहा कि आयोग ने संबंधित मामला संज्ञान में लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक से जानकारी मांगी गई है। उन्होंने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आयोग उचित कार्रवाई करेगा।