नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज के एक बयान ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ सियासी जंग छेड़ दी है। 16 फरवरी को लखनऊ के सहकारिता भवन में आयोजित दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज़ और आदिवासी परिसंघ के सम्मेलन में उदित राज ने कहा, "मायावती जी ने डॉ. अंबेडकर को ढाल बनाकर कांग्रेस का गला काटा और सत्ता का सुख लूटा। करोड़ों बहुजन कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया, लेकिन बीएसपी ने कभी आरएसएस के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला। बहुजन आंदोलन को नुकसान पहुंचाने वालों को अब घर बिठाने का समय आ गया है। जिन्होंने समाज का गला घोंटा अब उनका गला घोंटने का समय आगया है"
उनके इस बयान को लेकर बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के प्रति ‘धमकी’ करार दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस से उदित राज की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की।
उदित राज की सफाई: ‘कांग्रेस को इस विवाद में न घसीटें’
इस विवाद पर सफाई देते हुए उदित राज ने कहा, "मेरे बयान को कांग्रेस से न जोड़ा जाए। 16 फरवरी को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जस्टिस सभाजीत यादव ने की, और मैं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था। सम्मेलन के बाद प्रेस वार्ता में जो बयान दिया गया, उसी को लेकर ‘गला घोंटने’ की बात पर विवाद खड़ा हुआ।"
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा ने दशकों तक कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर भ्रम फैलाया और बहुजन आंदोलन को कमजोर किया। उन्होंने आरोप लगाया, "बसपा भाजपा की ‘बी टीम’ बनकर कांग्रेस पर हमले कर रही है, ताकि दलित उससे न जुड़ें।"
आकाश आनंद का पलटवार: ‘हम बर्दाश्त नहीं करेंगे’
बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उदित राज के बयान पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने 4एक्स पर लिखा, "आज लखनऊ में कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगियों और भाजपा-कांग्रेस के चमचों में शामिल उदित राज ने बहुजन मूवमेंट पर भाषण दिया। जबकि यह वही शख्स है जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टियों के बीच अवसर तलाशता रहता है।"
उन्होंने उदित राज पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ सांसद या विधायक बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं और बहुजन समाज के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। "इसकी भाषा में जो धमकी है, वह बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को बर्दाश्त नहीं है। अपने स्वार्थ में ये चमचा आज करोड़ों दलित, शोषित और वंचितों की नेता आदरणीय बहन मायावती जी को ‘गला घोंटना’ की धमकी दे रहा है।" इसके साथ ही आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि बहुजन युवा चुप नहीं बैठेंगे।