भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुलेआम दी गई है। इस गंभीर मामले के बाद विधायक के समर्थकों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने फौरन एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सचिन सूर्यवंशी नामक युवक के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है। वह भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
धमकी भरे पोस्ट में हिंसा का इशारा, आरोपी बोला - “कल मसूद को मार दूंगा”
वायरल हुए पोस्ट में आरोपी ने लिखा, “मैं कल के दिन मसूद को मार दूंगा, मेरी जमानत कराने की जिम्मेदारी कौन लेगा?” इतना ही नहीं, उसने आगे लिखा, “देश हित में मरना-मारना पसंद है मुझे, जो नरसंहार हुआ है उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा जो स्पोर्ट कर रहे हैं।” इस धमकी भरे पोस्ट को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।
विधायक समर्थकों ने की शिकायत, पुलिस ने दर्ज की FIR
आरिफ मसूद के समर्थक और पूर्व पार्षद मेवालाल कनर्जी ने शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें यह धमकी भरा पोस्ट व्हाट्सएप पर एक मित्र के माध्यम से मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायत में आरोपी का नाम सचिन सूर्यवंशी बताया गया है।
मेवालाल कनर्जी ने आरोप लगाया कि सूर्यवंशी भाजपा से जुड़ा व्यक्ति है, जिसने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए खुलेआम विधायक को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पुलिस का त्वरित एक्शन, कोलार इलाके में दबिश
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी देना, सार्वजनिक शांति भंग करने वाला वक्तव्य, और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में कोलार इलाके में दबिश दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट की तकनीकी जांच भी की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पोस्ट किस लोकेशन से किया गया और उसमें और कौन-कौन शामिल है।
विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
धमकी मिलने के बाद आरिफ मसूद के समर्थकों और कांग्रेस नेताओं ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि आरिफ मसूद भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं। वे 2018 और फिर 2023 में लगातार दो बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे। वे मौजूदा 16वीं विधानसभा में सिर्फ दो मुस्लिम विधायकों में से एक हैं।
आरिफ मसूद अपनी तेज़तर्रार शैली और अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर मुखर आवाज़ उठाने के लिए जाने जाते हैं। हाल के दिनों में उन्होंने कई सामाजिक और संवैधानिक मुद्दों पर भाजपा सरकार की आलोचना की थी, जिससे वे राजनीतिक रूप से निशाने पर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कार्रवाई की मांग की
द मूकनायक से बातचीत करते हुए, “जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे तौर पर लोकतंत्र पर हमला है। विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए,”
उन्होंने आगे कहा, “मध्यप्रदेश में डर और नफरत की राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर एक निर्वाचित विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा का है।”
पहलगाम घटना के बाद लोगों में आक्रोश
ध्यान देने योग्य है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इसे पुलवामा के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें और उन्मादी पोस्ट्स ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है। कई यूजर्स पहलगाम हमले को लेकर सांप्रदायिक टिप्पणियां कर रहे हैं, जो समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश है।