+

MP हाईकोर्ट ने भाजपा मंत्री की 'गटर छाप' भाषा को लताड़ा था — अब उत्तर प्रदेश बीजेपी के सीनियर लीडर का अश्लील वीडियो हो रहा वायरल!

बलिया, उत्तर प्रदेश- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जनजातीय मंत्री विजय शाह की 'गटर छाप' भाषा को लेकर स्वत: संज्ञान लेने के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक और बीजेपी नेता ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बलिया के वरिष्ठ बीजेपी नेता और रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो न केवल बीजेपी की कथित नैतिकता और महिला सम्मान के दावों पर सवाल उठा रहा है, बल्कि पार्टी के लिए एक नया सियासी संकट भी खड़ा कर रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बब्बन सिंह को एक महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते देखा गया है। यह वीडियो कथित तौर पर बिहार के एक वैवाहिक समारोह का बताया जा रहा है, जो करीब 20 दिन पुराना है। इस वीडियो ने न केवल बीजेपी की कथित 'संस्कारी राजनीति' पर सवाल उठाए हैं, बल्कि महिला सम्मान और नैतिकता को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी है।

वायरल वीडियो में बब्बन सिंह रघुवंशी एक बारात समारोह के दौरान महिला डांसर को अपनी गोद में बैठाकर आपत्तिजनक व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि डांसर उनकी गोदी में बैठकर अश्लील मुद्राएं करती है, बब्बन सिंह इसका विरोध करने की बजाय आनंद ले रहे हैं, डांसर का अनुचित तरीके से स्पर्श करते हैं। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है, और वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर और हूटिंग करके इस दृश्य का आनंद ले रहे हैं। वीडियो के अंत में बब्बन सिंह के सहयोगियों द्वारा डांसर पर पैसे बरसाए जाने का दृश्य भी दिखाई देता है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बलिया की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा कर बीजेपी नेता के व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

साजिश है ये, डांसर को मेरे पास भेज कर बनाया फर्जी वीडियो: बब्बन सिंह

वीडियो वायरल होने के बाद बब्बन सिंह रघुवंशी ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने इसे एक 'साजिश' करार देते हुए कहा, "मैं बिहार के एक वैवाहिक समारोह में शामिल हुआ था, जो दुर्गीपुर के ग्राम प्रधान राजेश सिंह के घर आयोजित था। मैं वहां बैठकर नाच देख रहा था। डांसर को मेरे पास भेजा गया और फर्जी वीडियो बनाकर उसे अब वायरल किया गया है। यह सब मेरी छवि खराब करने की साजिश है।"

बब्बन सिंह ने यह भी दावा किया कि इस साजिश के पीछे बीजेपी की ही बांसडीह विधायक केतकी सिंह का हाथ है। उन्होंने कहा, "मैं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार हूं। मेरी भतीजी स्वाति सिंह की शादी दयाशंकर सिंह से हुई है। केतकी सिंह को डर है कि दयाशंकर सिंह मुझे अगले चुनाव में टिकट दिलवा सकते हैं, इसलिए उन्होंने यह फर्जी वीडियो बनवाकर वायरल करवाया।"

बब्बन सिंह ने यह भी बताया कि वह 1993 में बांसडीह विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें 22 हजार वोट मिले थे। उन्होंने कहा, "मेरी उम्र 70 साल है, और मुझे आयुष्मान कार्ड मिला हुआ है। मैं ऐसा काम नहीं कर सकता। यह पूरी तरह से मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश है।" उन्होंने इस मामले में बलिया के पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज करने की बात भी कही।

इधर विधायक केतकी सिंह ने बब्बन सिंह के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि बब्बन सिंह उनके पिता की उम्र के हैं। उनके आरोपों की उन्हें जानकारी नहीं। जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना है। वह इस तरह की साजिश में शामिल नहीं हैं। वीडियो में क्या है, यह भी वह नहीं जानती हैं, लेकिन कोई जबरदस्ती वीडियो नहीं बना सकता। बब्बन सिंह के बारे में सभी जानते हैं कि वो क्या बोलते और करते हैं।

Trending :
facebook twitter