MP: कांग्रेस के पूर्व विधायक का विवादित वीडियो वायरल, जाति को लेकर टिप्पणी कर कहा, "एक-एक गोली में छह-छह यादव मा&%$रे जायँगे!"

03:20 PM May 13, 2025 | Ankit Pachauri

भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान एक विवादित वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वह जातिसूचक टिप्पणियां करते हुए और यादव समाज के विरुद्ध हिंसक बयान देते नजर आ रहे हैं। चौहान वीडियो में कहते हैं – "एक-एक गोली में छह-छह यादव मारे जाएंगे... हम तो सिंधिया से भी नहीं डरे...!"

वीडियो रविवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद सोमवार को यादव समाज के करीब 35 प्रतिनिधि चंदेरी थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत के साथ उन्होंने वीडियो की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी।

क्या है वायरल वीडियो में?

कांग्रेस नेता गोपाल सिंह चौहान किसी सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा: "जब यादव चढ़ रहे थे लढ़ेरी में, मैंने क्या कहा था कि एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जे हैं। अगर बली सिंह में हाथ लगा दओ तो एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जे हैं। यादव हो तो यादव सुन ले... हम सिंधिया से नहीं डरते..."

Trending :

इसके अलावा वीडियो में वह यह भी कहते हैं, "बली सिंह हम कौन से डरे हैं। नेतागिरी में मूंढ़ से कफन बांध रखा है। हिरावल, सकवारा और बड़ैरा अब तीन पंचायत बन गई हैं। इमरत सिंह के माय 50 साल लौधी फार्म भरने नहीं जा पाए।"

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सोमवार को यादव समाज के प्रतिनिधि चंदेरी थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि चौहान के बयान से यादव समाज ही नहीं, लोधी और ठाकुर समाज के बीच भी तनाव फैल सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

एफआईआर में आरोप है कि यह बयान सोची-समझी साजिश के तहत दिया गया है, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और जातिगत टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

विवाद बढ़ने के बाद गोपाल सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने हाथ जोड़कर यादव समाज से कहा, "ये शब्द मेरे नहीं थे। बातचीत के दौरान गलती से निकल गए।"

चौहान ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने बताया, "दो दिन पहले बली सिंह नामक सरपंच का तीन ट्रक गेहूं प्रशासन ने जब्त किया था। उसे ऐसा लगा कि मैंने जब्त कराया है। इसी नाराजगी में उसने मुझे कुंवरपुर में रोका और बातचीत रिकॉर्ड करने लगा।"

पूर्व विधायक का कहना है, "मैंने वहां कहा कि बली सिंह जी, मैंने हमेशा आपकी मदद की है। जब आपने खुद कहा कि ‘एक-एक गोली में छह-छह यादव मरेंगे’, तो मैंने वही दोहराया और गलती से वह बात मेरे मुंह से निकल गई। इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। अगर यह मेरे शब्द होते तो लोग मुझे वहीं पीट देते।"

इस मामले ने क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेताओं का असली चेहरा सामने आ रहा है और वे समाज में जातीय वैमनस्यता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर वीडियो की सत्यता जांचने के लिए फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा है। इसके अलावा चौहान के बयान की प्रामाणिकता जांचने के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो पूर्व विधायक से पूछताछ की जाएगी।