भोपाल। कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने भाजपा की 'संविधान यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा की यह यात्रा दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 26 जनवरी को इंदौर के महू में 'संविधान यात्रा' के तहत बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह पूरा कार्यक्रम हमारे नेता राहुल गांधी की पहल पर केंद्रित है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वह बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में यात्रा में शामिल होने आएंगे। यह यात्रा या कार्यक्रम राहुल गांधी की इच्छा के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।
भाजपा की 11 से 26 जनवरी तक होने वाली 'संविधान यात्रा' पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा यदि 'संविधान यात्रा' निकाल रही है तो ठीक वैसा ही समझा जाए जैसे शिकारी शिकार को फंसाने के लिए दाना डालता है। दाना डालने पर ही शिकार फंसता है, इसलिए भाजपा इस समाज को फंसाने के लिए, इस वर्ग का वोट लेने के लिए यात्रा निकाल रही है। संविधान से भाजपा का कोई नाता नहीं है। बाबा साहेब का संविधान है। बाबा साहेब भारतीय संविधान की ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष थे।
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ में स्नान करने को लेकर की गई टिप्पणी पर बरैया ने कहा कि सभी धर्मों की अपनी-अपनी आस्था है। ऐसा नहीं है कि केवल पापी ही वहां जाते हैं। यह आजाद का अपना विचार हो सकता है। लेकिन, मुझे ऐसा नहीं लगता।
राहुल गांधी की प्रस्तावित महू यात्रा को लेकर ही शुक्रवार को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की गई।
(With inputs from IANS)