छतरपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के छतरपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ एक दलित महिला द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर एक सरपंच प्रतिनिधि ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना गुरुवार को सामने आई।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों को झकझोर कर रख दिया है।
वीडियो में दिखी हैवानियत
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और एक शख्स (आरोपी) ने एक हाथ से उसके दोनों हाथ पकड़ रखे हैं और दूसरे हाथ से उसे लगातार थप्पड़ मार रहा है।
Sarpanch representative beats a Dalit woman when she asks him to return 10k rupees given for a government housing scheme in Madhya Pradesh's Chhatarpur. #MPMews #MadhyaPradesh #FreePressMP pic.twitter.com/iVGoMhsJaa
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) October 23, 2025
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जनपद के मनेठा गांव की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला, शांति अहिरवार, ने गांव के सरपंच के पति और प्रतिनिधि राजकुमार साहू को एक सरकारी आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये दिए थे।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब महिला को योजना का लाभ नहीं मिला, तो उसने राजकुमार साहू से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि साहू ने महिला को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा स्थानीय अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी गई है। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के बावजूद अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। लोग सरपंच प्रतिनिधि के इस हिंसक और अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।