उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। दतेड़ि गांव, पिलखुवा रोड स्थित एक पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई और आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ।
रात की शिफ्ट में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे फैक्ट्री के अंदर अचानक तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि बॉयलर में अत्यधिक दबाव के कारण यह विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई और वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान योगेंद्र कुमार, निवासी गांव मुकीमपुर थाना भोजपुर, अनुज, निवासी कृष्णानगर मोदीनगर और अवधेश, निवासी गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। तीनों मजदूर बॉयलर फटने के कारण गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं, लक्की नामक मजदूर, जो गांव सुहाना थाना निवाड़ी का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बॉयलर में तकनीकी खराबी या रखरखाव में लापरवाही की वजह से यह धमाका हुआ। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
इस भयावह घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के पीछे क्या कारण रहे।
(With inputs from IANS)