MP के हरदा में खेत मालिक ने मजदूर को रौंदकर की हत्या, पानी की मोटर जलने से था नाराज

05:19 PM May 25, 2025 | Ankit Pachauri

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले के टिमरनी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। शुक्रवार रात एक खेत मालिक ने मामूली विवाद के चलते अपने ही खेत में काम करने वाले मजदूर को स्कॉर्पियो से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय विक्रम केवट के रूप में हुई है, जो पिछले पांच वर्षों से खेत में सिंचाई का काम कर रहा था।

जानिए पूरा मामला?

विक्रम रोज़ की तरह शुक्रवार को भी खेत में नर्मदा नदी से पानी लाकर सिंचाई कर रहा था। वह पानी की मोटर को ऑन-ऑफ करने का ज़िम्मेदार था। इसी दौरान मोटर में तकनीकी खराबी आ गई और वह जल गई। इस बात से खेत मालिक अनिल राठी इतना नाराज़ हुआ कि उसने आपा खो दिया और हत्या जैसा घिनौना अपराध कर डाला।

पुलिस के अनुसार, अनिल राठी ने पहले अपनी स्कॉर्पियो से विक्रम को जोरदार टक्कर मारी। जब वह ज़मीन पर गिर गया, तो अनिल ने गाड़ी को रिवर्स कर विक्रम के पेट पर चढ़ा दी। इस हमले से विक्रम के शरीर में गंभीर आंतरिक चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने विक्रम को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Trending :

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शनिवार को हरदा के पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रारंभिक जांच और घटनास्थल से मिले साक्ष्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह हत्या जानबूझकर की गई है। उन्होंने कहा कि गाड़ी के टायर के निशान और शव पर मौजूद चोटें इस बात का साफ संकेत देती हैं कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्वनियोजित हत्या थी।

एसपी ने बताया कि आरोपी अनिल राठी वारदात के तुरंत बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 (हत्या) और 103(1) (जानबूझकर हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलैया ने बताया कि पहले पहल ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह कोई हादसा हो सकता है, शायद स्कॉर्पियो का पहिया अचानक से विक्रम के ऊपर चढ़ गया हो, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले गाड़ी के टायरों के निशानों ने यह साबित कर दिया कि यह एक सोची-समझी हत्या थी।

पुलिस ने विक्रम के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जाएगी।