+

MP: ग्वालियर में यूपी के दलित मंत्री के काफिले पर हमला, प्रदेश में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल!

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-झांसी हाइवे पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर दलित विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी के काफिले पर बड़ा हमला हुआ। यह घटना रविवार शाम उस समय हुई, जब मंत्री का काफिला जाम में फंस गया। इस हमले में मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और स्टाफ के सदस्यों के साथ मारपीट की गई और उनकी पिस्टल तक लूट ली गई। बताया जा रहा है, मंत्री के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार की कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मंत्री की गाड़ी जाम में फंस गई और उनका सुरक्षा वाहन पीछे छूट गया। इस दौरान मंत्री के चालक ने जाम से बचने के लिए गाड़ी को सड़क के दूसरी ओर से निकालने की कोशिश की। तभी सामने से आ रहे एक अन्य वाहन में सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने अपनी गाड़ी मंत्री की गाड़ी के सामने खड़ी कर दी।

जब मंत्री के पीएसओ सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने टोका, तो आरोपित और आक्रामक हो गए। बंटी यादव ने अपने साथियों को बुला लिया और मंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने पीएसओ सर्वेश की पिस्टल लूट ली और उन्हें घायल कर दिया। यहां तक कि उनके हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसी बीच मंत्री पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। पीएसओ ने मंत्री को गाड़ी में बैठा कर गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए।

हमलावरों ने मंत्री मनोहरलाल पंथ के साथ बदसलूकी की। हालांकि, मंत्री और उनके ड्राइवर अमित कुमार किसी तरह बचकर नजदीकी बिलोआ थाने पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, और एसपी धर्मवीर सिंह थाने पहुंचे।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

मंत्री के ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर बिलोआ थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बंटी यादव को कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उससे लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

घटना के बाद यह बात सामने आई कि जाम रात से ही लगा हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाइवे पर एक ट्रक पलटने के कारण जाम लगा था, लेकिन पुलिस ने इसे हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। थाने और जौरासी पुलिस चौकी के कर्मचारियों की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा,"उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट हुई। पीएसओ की पिस्टल छीनी गई। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। जांच करवाई जाएगी कि किसकी लापरवाही रही, जिसके कारण जाम लगता रहा।"

facebook twitter