जयपुर। अधिवक्ताओं के राष्ट्रीय संगठन ऑल इण्डिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AILAJ) की प्रदेश इकाई द्वारा टोंक जिले के समरावता गांव में कानूनी सहायता का कैम्प लगाकर पीड़ितो को कानूनी मदद दी। संगठन के प्रदेश कन्वीनर एडवोकेट अन्सार इन्दौरी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि संगठन से जुड़े कई अधिवक्ताओं ने आज समरावता गांव में पीड़ितो की शिकायतों को सुना और मौके पर ही संबंधित आयोग और विभागों को शिकायत भेजी गई।
कैम्प में पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके निर्दोष गांव वालो को निशाना बनाने और संपति और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की सबसे ज़्यादा शिकायते दर्ज की गई।
उन्होंने बताया की संगठन पूर्व में कानूनी सहायता दे रही लीगल टीम के साथ समन्वय स्थापित करके कानूनी लड़ाई की आगे की रणनीति तय करेगा। संगठन समरावता गांव के पीड़ितो के साथ एकजुटता रखता है और पीड़ितों के संवैधानिक अधिकारों और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ़ कानूनी लड़ाई जारी रखेगा।
शिविर में एडवोकेट मुकेश, आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट परवेज पठान, एडवोकेट लोकेश मीणा, एडवोकेट हरवेंद्र कुशवाह सहित कई अधिवक्ताओं ने अपनी सेवाएं दी।