'फुले' को 'U' सर्टिफिकेट मिलने से पहले CBFC के 12 सुझावों पर किए गए बदलाव

05:11 PM Apr 12, 2025 | The Mooknayak

नई दिल्ली: आनंद महादेवन द्वारा निर्देशित आगामी हिंदी बायोपिक फुले को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से 'U' सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन इससे पहले फिल्म निर्माताओं को बोर्ड के 12 सुझाए गए बदलाव करने पड़े।

इन बदलावों में डिस्क्लेमर की अवधि को इतना बढ़ाना शामिल था कि दर्शक उसे आराम से पढ़ सकें, सबटाइटल में ‘जाति’ शब्द को ‘वर्ण’ से बदलना, ‘महार’ और ‘मांग’ जैसे शब्दों को “ऐसे छोटी छोटी” शब्दों से बदलना, मनु महाराज की जाति व्यवस्था पर आधारित वॉयसओवर को संशोधित करना, और एक संवाद “जहां शुद्रों को… झाड़ू बांधकर चलना चाहिए” को बदलकर “क्या यही हमारी… सबसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए” करना शामिल था।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में निर्देशक आनंद महादेवन, जिन्होंने यह फिल्म मुअज्ज़म बेग के साथ मिलकर लिखी है, ने बताया कि फिल्म को 'U' सर्टिफिकेट दिलवाना उनके लिए क्यों जरूरी था। उन्होंने कहा, “फुले जैसी फिल्म को 'U' सर्टिफिकेट मिलना बहुत जरूरी था, क्योंकि यह ऐसी कहानी है जिसे सभी उम्र के लोग देख सकें।”

Trending :

फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा नजर आएंगे। महादेवन बताते हैं कि यह फिल्म समाज में जरूरी "सुधारात्मक उपायों" की बात करती है और समाज सुधारकों की प्रेरणादायक कहानी को सामने लाती है। उन्होंने कहा, “ज्योतिराव और सावित्रीबाई ने बहुत कम उम्र में समाज सुधार का काम शुरू कर दिया था। यह बात मुझे बेहद प्रेरणादायक लगती है।”

महादेवन ने यह भी साफ किया कि फिल्म में कोई काल्पनिक या रचनात्मक छूट नहीं ली गई है। उन्होंने बताया, “फिल्म पूरी तरह से तथ्य और शोध पर आधारित है। हमने कई किताबों का संदर्भ लिया, जिनमें कुछ ब्राह्मण लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकें भी शामिल हैं। यहां तक कि डॉ. बी. आर. आंबेडकर ने भी ज्योतिराव और सावित्रीबाई के बारे में लिखा है और उन्हें बेहद सम्मान दिया है।”

CBFC की पहली रिपोर्ट के बाद, निर्माताओं ने 12 बदलाव किए और कुछ दृश्यों को बनाए रखने का आग्रह भी किया। महादेवन ने कहा, “ये दृश्य कथानक की निरंतरता के लिए जरूरी थे।”

हालांकि, महादेवन मानते हैं कि फिल्म को बिना किसी बदलाव के रिलीज़ किया जाता तो बेहतर होता। उन्होंने कहा, “फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था जिससे किसी की भावनाएं आहत होतीं। यह इतिहास को ईमानदारी से प्रस्तुत करती है।" साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आज CBFC के सदस्य “एक अजीब सी परिस्थिति में बंधे हुए हैं क्योंकि कुछ पुरानी फिल्मों या घटनाओं ने उनका आत्मविश्वास डगमगा दिया है।”

फुले दो महान समाज सुधारकों की प्रेरक जीवन यात्रा को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है और इसका उद्देश्य हर उम्र के दर्शकों को जागरूक और प्रेरित करना है।