+

UP: प्रतापगढ़ में दलित राजमिस्त्री की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ जिले में दलित राजमिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और दलित उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

42 वर्षीय नत्थू सरोज, जो पेशे से राजमिस्त्री थे, रविवार रात घर से प्रधान प्रतिनिधि से मिलने के लिए निकले थे। सोमवार सुबह उनका खून से सना हुआ शव गांव से करीब 500 मीटर दूर नहर किनारे खेत में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों ने विलाप करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया।

मृतक के बेटे शिवशंकर सरोज ने आरोप लगाया है कि गांव के हरिशंकर उपाध्याय ने उसके पिता को काम के मुद्दे पर धमकी दी थी। घटना के दिन हरिशंकर ने संदेश भेजकर नत्थू को बुलाया था। इसके बाद से नत्थू घर नहीं लौटे। शिवशंकर का आरोप है कि हरिशंकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नत्थू की गला काटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।

लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों के विरोध और बढ़ते तनाव को देखते हुए मृतक के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, प्रशासन परिजनों को समझाने और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाने में जुटा है।

facebook twitter