+

मध्य प्रदेश: टीकमगढ़ में जमीन विवाद के चलते दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैंदवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय उमेश अहिरवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उमेश को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के भतीजे धनीराम अहिरवार ने गांव के ही धर्मपाल यादव और दो अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह रही कि आरोपियों ने भी घटना के बाद थाने पहुंचकर अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया।

भीम आर्मी ने जताया विरोध, निष्पक्ष जांच की मांग

घटना के विरोध में भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि टीकमगढ़ जिले में दलित समाज के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

तीन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज

चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक ने जानकारी दी कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Trending :
facebook twitter