सहारनपुर में 19 साल के दलित छात्र की दिल दहला देने वाली हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार — क्या है सच?

09:41 AM May 26, 2025 | Rajan Chaudhary

सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: रविवार को सहारनपुर में एक कॉलेज के बाहर 19 वर्षीय दलित छात्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना गगलहेड़ी-देवबंद हाईवे के पास नागल थाना क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे हुई।

अशुतोष सिंह, जो बी फार्मा के प्रथम वर्ष के छात्र थे, अपनी परीक्षा देने के बाद लौट रहे थे। तभी 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने अशुतोष और उनके दोस्त आर्यन मलिक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब अन्य छात्र बीच-बचाव करने आए, तो एक हमलावर ने फायरिंग कर अशुतोष के चेहरे में गोली मार दी। वह वहीं गिर पड़े और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं, आर्यन मलिक का इलाज जारी है।

इस घटना के बाद भीम आर्मी और अन्य अल्पसंख्यक समूहों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Trending :

सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया, "प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश के कारण हुआ। अशुतोष ने अपने दोस्त की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।"

पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों उदित रोड और आयुष कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो सहारनपुर के ही निवासी हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 191(2), 191(3) (दंगा), 103 (हत्या), 109 (हत्या का प्रयास) तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(5) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत 6-7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसएसपी ने कहा, "बाकी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।"