MP में Inter-Caste Marriage का खौफनाक अंजाम: पत्नी के परिजनों की बेरहमी से पिटाई के बाद दलित युवक की मौत

12:38 PM Aug 26, 2025 | Rajan Chaudhary

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भितरवार क्षेत्र के हरसी गांव में 25 वर्षीय दलित युवक की मौत ने एक बार फिर जातिगत हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवक पर उसकी पत्नी के परिजनों ने हमला किया था। छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने रविवार शाम अंतिम सांस ली।

घटना कैसे हुई

ओमप्रकाश बाथम की शादी इसी साल जनवरी में शिवानी झा से हुई थी। शिवानी ऊँची जाति के परिवार से आती हैं और उनके घरवालों ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया था। ओमप्रकाश 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने अपने माता-पिता से मिलने गांव आया था। इसी दौरान शिवानी के परिजन उसके घर आ धमके और उस पर बेरहमी से हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार शिवानी के पिता द्वारका प्रसाद झा के साथ रिश्तेदार राजेश उर्फ राजू झा, उमा ओझा और संदीप शर्मा ने मिलकर हमला किया। आरोप है कि सभी ने ओमप्रकाश को घर से बाहर घसीटा और डंडों व रॉड से पीटा। इस बीच पत्नी शिवानी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी चोटें आईं।

Trending :

रक्षाबंधन पर लौटा बेटा

हमले से आहत परिवार का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हरसी गांव में अपने कच्चे आँगन पर बैठी ओमप्रकाश की माँ रो-रोकर कहती हैं, “वो सिर्फ मुझे देखने आया था। हर बेटा अपनी माँ के साथ रक्षाबंधन मनाना चाहता है। उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी और लड़की भी उसके साथ रहना चाहती थी, फिर भी उसे इतनी बेरहमी से मारा गया।”

मिलती थीं धमकियाँ

दरअसल, यह संघर्ष 2023 से ही शुरू हो गया था। जब ओमप्रकाश और शिवानी ने पहली बार घर से भागकर शादी करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला था। लेकिन शिवानी ने साफ कहा कि वह बालिग है और अपने पति के साथ रहना चाहती है। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग जगहों—कभी मध्यप्रदेश, तो कभी उत्तरप्रदेश—में रहकर जीवन बिताया और इस साल जनवरी में उन्होंने अदालत में विवाह पंजीकृत कराया।

लेकिन इस रिश्ते की भारी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। गांव की पंचायत ने ओमप्रकाश पर 51,000 रुपये का जुर्माना ठोका और परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। यही नहीं, शिवानी के पिता ने खुलेआम धमकी दी थी कि ओमप्रकाश कभी गांव की सीमा में कदम न रखे।

कानूनी कार्रवाई

छह दिन तक ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में इलाज चला, लेकिन रविवार शाम को ओमप्रकाश की मौत हो गई। इस मामले में बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि शुरू में हमला करने वालों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया था। अब युवक की मौत के बाद 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी द्वारका प्रसाद झा फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।