+

UP: चलती बस में दलित नाबालिग से दरिंदगी! 50 लोग देखते रहे तमाशा, किसी ने नहीं बचाया – वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ चलती बस में कुछ युवकों ने मारपीट की। लड़की ने जब छेड़खानी का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। इस दौरान जब बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा गया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों को पीड़िता को थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते हुए देखा जा सकता है।

यह घटना निघासन क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पधुवा थाना क्षेत्र में हुई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बस में मौजूद करीब 50 यात्री इस पूरे घटनाक्रम को चुपचाप देखते रहे, किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। इनमें से एक यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

बस ड्राइवर सलीम ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वह देहरादून से लखीमपुर जा रहा था, तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया, “बस में एक लड़की लखीमपुर जा रही थी। कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे थे। जब उसने मुझे इसकी जानकारी दी, तो मैंने उन लड़कों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे झगड़ा करने लगे और मुझे मारने लगे।”

सलीम ने बताया कि उन्होंने बस को पधुवा थाने पर रोककर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों को समझाकर छोड़ दिया। सलीम ने यह भी दावा किया कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने उनके पास से 25,500 रुपए लूट लिए।

इस घटना पर सियासी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो साझा करते हुए सरकार की आलोचना की। कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा, “लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने दलित नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। मनचलों के हौसले इतने बुलंद थे कि बीच बचाव करने आए ड्राइवर और कंडक्टर को भी नहीं बख़्शा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा। बाबा जी के शासन में हर दिन सत्ता संरक्षित अपराधी हमारी बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार करते हैं लेकिन क्या मजाल कि बाबा जी अपनी नाकामी को स्वीकार करें। ऐसी सरकार सिर्फ लानत के काबिल है!”

इस बीच, लखीमपुर खीरी पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि पधुवा थाना क्षेत्र में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Trending :
facebook twitter