जातिगत हिंसा से शादी में मचा हंगामा—आगरा में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा

05:34 PM Apr 18, 2025 | The Mooknayak

आगरा- एक दलित युवक की शादी का जश्न जातिगत हिंसा में बदल गया जब राजपूत समाज के कुछ लोगों ने उसे घोड़ी से जबरन उतारकर पीटा। यह घटना 16 अप्रैल को एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नगला तलफी गांव में हुई, जहां बारात पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दूल्हा मथुरा के वृंदावन का रहने वाला था, जबकि दुल्हन नगला तलफी गांव की है। जैसे ही बारात डीजे की तेज आवाज के साथ गांव से गुजरी, राजपूत समाज के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और हिंसक हमला कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को घोड़ी से खींचकर नीचे गिराया और उसकी सोने की चेन छीन ली। लाठी-डंडों और तेज धार वाले हथियारों से बारातियों पर वार किया गया। कई मेहमान बिना खाना खाए भाग निकले, जबकि दूल्हे को पैदल ही शादी स्थल तक जाना पड़ा। शादी का कार्यक्रम रोक दिया गया और पुलिस को 112 पर कॉल करके बुलाया गया।

पुलिस के मुताबिक, इस झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं। दुल्हन की मां अनीता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि विवाद डीजे की आवाज को लेकर हुआ, लेकिन हिंसा की गंभीरता ने जातिगत तनाव को उजागर किया है।

Trending :

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर शादी स्थल पर घुसकर बारातियों को पीट रहे हैं। इस घटना पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। यह घटना उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जातिगत हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। समाजसेवियों ने दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों की सुरक्षा के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है।