+

1 जनवरी को कलाबुरगी में भीमा कोरेगांव के दलित महार समुदाय के सैनिकों की वीरता को समर्पित होगा सम्मेलन

कर्नाटक राज्य दलित संघर्ष समिति और कर्नाटक राज्य दलित विद्यार्थी ओक्कुटा का कलाबुरगी यूनिट 1 जनवरी को एक सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें 1818 में भीमा कोरेगांव में पेशवाओं के खिलाफ ब्रिटिश फौज में शामिल दलित महार समुदाय के सैनिकों की वीरता को सम्मानित किया जाएगा।

26 दिसंबर को कलाबुरगी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, डी. जी. सागर, राज्य समन्वयक, DSS ने बताया कि समिति के सदस्य और जिलेभर से लोग सम्मेलन से पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक से जगत सर्कल तक एक जुलूस में शामिल होंगे। डॉ. सागर ने कहा, “जिला सहायक पुलिस आयुक्त डी. जी. राजन्ना इस जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।”

इस सम्मेलन का उद्घाटन ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री प्रियंक खड़गे करेंगे।

सम्मेलन को मेडिकल शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल, सामाजिक कल्याण मंत्री एच. सी. महादेवरप्पा, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली और कलाबुरगी सांसद राधाकृष्ण डोडमानी भी संबोधित करेंगे।

facebook twitter