+

बिहार: कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर, दंपति की मौत

बांका। बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज से परेशान एक शख्स ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। इस घटना में दंपति की मौत हो गई, जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, यह मामला बलुआ गांव की है, जहां पति-पत्नी ने खुद और अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया। इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि बलुआ गांव निवासी कन्हैया महतो ने कई लोगों से कर्ज लिया था और कर्ज देने वाले लोग उस पर पैसा वापस करने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान कन्हैया ने शुक्रवार की देर रात यह खौफनाक कदम उठा लिया। उसने अपनी पत्नी सहित खुद भी जहर खा लिया और फिर अपने तीन बच्चों को भी खिला द‍िया।

बताया जाता है कि जहर खाने के बाद एक बेटा चिल्लाने लगा। इसके बाद इसकी सूचना गांव के लोगों को हुई। रात में आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को भागलपुर रेफर कर दिया गया।

अमरपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि फिलहाल कन्हैया और उसकी पत्नी गीता देवी की मौत हो चुकी है, जबकि तीनों बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला कर्ज लेने से परेशान होने का ही प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि दंपति ने ग्रुप लोन लिया था, जिसे लौटाने को लेकर उन पर दबाव था।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

facebook twitter