MP: ग्वालियर में आदिवासी युवक थाने से रहस्यमय हालात में लापता, परिजन बोले- मारपीट कर गायब किया!

06:02 PM Jul 06, 2025 | Ankit Pachauri

भोपाल। ग्वालियर के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला गरमाता जा रहा है। रामपुरा गांव निवासी छोटू आदिवासी को पुलिस ने चार दिन पहले वाहन चोरी के संदेह में हिरासत में लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी कहीं भी दर्ज नहीं की गई। अब युवक थाने से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है और थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी गायब हैं।

परिजनों का आरोप है कि छोटू को पुलिस ने चार दिन पहले थाने लाया था लेकिन उसे ना कोर्ट में पेश किया गया, ना ही किसी केस में विधिवत गिरफ्तारी दिखाई गई। उसे थाने में ही अवैध रूप से बैठाकर रखा गया। इस दौरान पुलिस द्वारा युवक की पिटाई भी की गई। परिजनों को आशंका है कि युवक के साथ कोई अनहोनी हुई है।

ड्यूटी पर था एकमात्र हवलदार

पुलिस के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छोटू आदिवासी थाने से गायब हो गया। उस समय ड्यूटी पर हवलदार रामअवतार सोलंकी था, जो सो गया था। जब उसकी नींद खुली तो युवक गायब मिला।

जैसे ही छोटू के लापता होने की सूचना परिजन तक पहुंची, उन्होंने थाने का घेराव कर लिया और पुलिस पर युवक को गायब करने का आरोप लगाया। परिजनों का सवाल है – “अगर छोटू चोरी में संलिप्त था तो चार दिन तक थाने में क्यों रखा? जेल क्यों नहीं भेजा गया?” उनका कहना है कि युवक की पिटाई की गई है और अब उसे गायब कर दिया गया।

CCTV फुटेज गायब, बिजली नहीं होने का तर्क

इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल और गहरे हो गए हैं क्योंकि थाने में लगे CCTV कैमरे की फुटेज गायब हैं। एसडीओपी शेखर दुबे ने बयान दिया कि उस समय बिजली नहीं थी, इसलिए कैमरे बंद थे।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर पुलिस हिरासत में कोई व्यक्ति लापता हो जाता है और उसकी कोई रिकॉर्डिंग भी मौजूद नहीं है, तो जवाबदेही किसकी होगी?

जंगलों में दिनभर तलाश, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं

घटना के बाद पुलिस और छोटू के परिजन दिनभर घने जंगलों में उसकी तलाश करते रहे। भंवरपुरा थाना क्षेत्र का अधिकांश इलाका पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है, जहां मोबाइल नेटवर्क भी मुश्किल से मिलता है। अब तक युवक का कोई पता नहीं चला है। थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने परिजनों से दो दिन का समय मांगा है और भरोसा दिलाया है कि छोटू को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।