+

MP के गुना में सहरिया परिवार के साथ बर्बरता: झोपड़ी उजाड़ी, फसल बर्बाद की, फिर पीटा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिरसी थाना इलाके के करीली गांव में सहरिया समुदाय के एक परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट और अत्याचार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, गेहूं की फसल उजाड़ दी और परिवार के साथ मारपीट की। इसके अलावा, परिवार ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उन्हें करंट लगाकर मारने की कोशिश की। इस विवाद ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानिए पूरा मामला?

करीली गांव में हरिसिंह सहरिया का परिवार बरखेड़ा नहर के पास स्थित अपनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहता है। घटना के समय, प्रेमबाई सहरिया अपने पति हरिसिंह, बेटे सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजे राजू, और देवरानी विद्दी बाई के साथ झोपड़ी में सो रही थीं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उनके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टर लेकर आए।

पीड़ित प्रेमबाई ने बताया कि दबंगों ने उनकी 10 बीघा गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से उजाड़ दिया और झोपड़ी पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद, उन्हें जबरन बिजली के डीपी के पास ले जाकर करंट लगाकर मारने की कोशिश की गई, लेकिन बिजली चली जाने से उनकी जान बच गई। परिवार के सभी सदस्यों को रातभर मारपीट कर खुले आसमान के नीचे रखा गया।

आरोपियों ने ट्रेक्टर से उजाड़ी झोपड़ी

पुलिस में शिकायत दर्ज

रविवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हरि सिंह, ज्ञानी सिंह, और राजू को थाने ले जाया गया। सिरसी थाना प्रभारी एसआई अभिषेक तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है और जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। पुलिस ने सहरिया पक्ष के ज्ञानी सिंह और यादव पक्ष के इंद्रभान सिंह यादव की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।

एसआई तिवारी ने कहा, आरोपियों द्वारा " ट्रैक्टर से फसल उजाड़ने और झोपड़ी तोड़ने की पुष्टि हुई है। एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। उन्होंने तहसीलदार को विवाद सुलझाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

सहरिया परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उन्हें गालियां दी गईं और सर्द रात में खुले आसमान के नीचे जबरन रखा गया। दबंगों ने उन्हें डराने-धमकाने के लिए गंभीर प्रयास किए। हालांकि, दूसरे पक्ष के इंद्रभान सिंह ने भी शिकायत में कुल्हाड़ी से चोट लगने की बात कही है।

पूर्व मंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने हालिया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में पिछले वर्ष से वृद्धि हुई है, जो समाज के लिए चिंताजनक है। उन्होंने घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया।

सिसोदिया ने जानकारी दी कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया, तो इससे समाज में असुरक्षा और अविश्वास का माहौल पनपेगा।

facebook twitter