भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 20 वर्षीय तनु गुर्जर, जिसकी शादी 18 जनवरी को तय थी, उसके पिता महेश गुर्जर ने गोली मारकर हत्या कर दी। तनु अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, जबकि परिवार उसकी शादी किसी और से तय करना चाहता था।
मंगलवार रात लगभग 8 बजे महेश गुर्जर, जो हाईवे पर ढाबा संचालित करता है, गुस्से में घर पहुंचा। शादी के लिए तनु की मर्जी न मानने पर घर में विवाद शुरू हुआ। गुस्साए महेश ने पिस्टल निकालकर तनु के चेहरे पर गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद भी महेश ने कट्टा लहराते हुए पड़ोसियों को डराने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
तनु की वीडियो में चेतावनी
घटना से दो दिन पहले तनु ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अपने परिवार पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वीडियो में उसने कहा, "मैं भीकम मावई नाम के लड़के से प्यार करती हूं। हमारे रिश्ते को छह साल हो गए हैं। मेरे घरवाले मेरी मर्जी के खिलाफ शादी के लिए दबाव डाल रहे हैं और मुझे रोज़ मारते हैं। अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार मेरे परिवार वाले होंगे।"
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय तनु का चचेरा भाई राहुल भी पिस्टल लेकर मौजूद था, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि हत्या के बाद महेश कहीं भागा नहीं, बल्कि मौके पर ही खड़ा रहा। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं।
'परिवार और समाज का दबाव था'
तनु के परिवार ने उसकी शादी उसकी इच्छा के खिलाफ तय की थी। परिवार द्वारा बार-बार शादी के लिए दबाव डालने और प्रताड़ना के कारण तनु मानसिक तनाव में थी। शादी के सिर्फ चार दिन पहले यह विवाद जानलेवा साबित हुआ। परिवार समाज में बदनामी के डर से तनु पर दबाब बना रहे थे। महेश गुर्जर पर हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि हत्या के बाद महेश गुर्जर ने भागने की कोशिश नहीं की और मौके पर ही खड़ा रहा, जिससे उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं, जो मामले की जांच में मददगार साबित होंगे।
सीएसपी सिकरवार ने द मूकनायक से बातचीत में कहा कि घटना के दौरान महेश के साथ तनु का चचेरा भाई राहुल भी पिस्टल लेकर मौजूद था, लेकिन वह फरार हो गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।