आगरा: 10 साल की बच्ची ने 48 घंटे की भूख हड़ताल कर शराब की दुकान हटवाने पर किया प्रशासन को मजबूर

03:29 PM Apr 21, 2025 | The Mooknayak

यूपी/आगरा — भीषण गर्मी और 40 डिग्री तापमान में 10 साल की एक बच्ची की दो दिन की भूख हड़ताल ने आगरा जिला प्रशासन को झुकने पर मजबूर कर दिया। कई हफ्तों से कोलोरा कलां गांव (शमसाबाद ब्लॉक) के लोग शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अंततः जब कक्षा 4 की छात्रा अंशिका सिकरवार ने भोजन और पानी छोड़ दिया, तब जाकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।

अंशिका ने यह कदम तब उठाया जब उसके पिता, किसान बंटी सिकरवार, गुरुवार को बीमार हो गए। बंटी ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि वह प्रदर्शन में शामिल होने जा रही है। उसने मां से चर्चा की थी, लेकिन हमने उसे मना किया। फिर भी वह नहीं मानी और भूख हड़ताल पर बैठ गई। अब मुझे गर्व है कि उसने पूरे गांव की लड़ाई को नेतृत्व दिया।”

ग्रामीणों के अनुसार, 1 अप्रैल को जब गांव में स्थित शराब दुकान का लाइसेंस नवीनीकृत हुआ, तब उन्होंने विरोध शुरू किया। यह दुकान उस चौराहे पर है, जहां से गांव शहर से जुड़ता है।

Trending :

एक महिला ने बताया, “गांव की महिलाएं और बच्चियां जब उस रास्ते से गुजरती हैं तो वहां शराब पी रहे लोग उन्हें अपशब्द कहते हैं, छींटाकशी करते हैं। शराब पीकर पुरुषों द्वारा घरेलू हिंसा की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। हमने प्रशासन को कई बार लिखित शिकायतें दीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए आंदोलन शुरू किया।”

इन सब समस्याओं को अंशिका ने भी अपने गांव में होते देखा है। अंशिका ने कहा, “मम्मी-पापा ने मुझे रोका, लेकिन मैंने तय कर लिया था कि अब चुप नहीं बैठूंगी। इस शराब की दुकान ने गांव में बहुत परेशानियां खड़ी कर दी हैं।”

शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान जब धरना स्थल पर पहुंचीं, तब अंशिका ने उनका दिया हुआ पानी पीकर अपनी भूख हड़ताल समाप्त की। बबीता चौहान ने भरोसा दिलाया कि शराब की दुकान हटाई जाएगी।

आगरा के जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने कहा, “मैं महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ वहां मौजूद था। हमने गांव वालों से सहमति बनाकर तय किया है कि दुकान को हटाया जाएगा। यह दुकान पिछले चार-पांच वर्षों से वहीं संचालित हो रही थी। अब इसे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिसे गांव वाले आपसी चर्चा से तय करेंगे। दुकान के संचालक को भी जानकारी दे दी गई है।”