+

MP में महिला सुरक्षा पर सवाल! भोपाल में इंजीनियरिंग स्टूडेंट से रेप, छिंदवाड़ा में आदिवासी महिला से छेड़छाड़ की घटना!

भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के दो गंभीर मामले सामने आए हैं। एक मामला राजधानी भोपाल का है, जहां एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ रेप और मारपीट की घटना सामने आई है, वहीं दूसरा मामला छिंदवाड़ा जिले का है, जहां कैटरिंग का काम दिलाने के बहाने एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगा है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेपिडो चालक पर इंजीनियरिंग छात्रा से रेप का आरोप

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा ने रेपिडो चालक के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से सिवनी जिले की रहने वाली है और भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोपी तरुण लोखड़े भी सिवनी जिले का ही निवासी है और भोपाल में रेपिडो चलाता है। पीड़िता और आरोपी की पहचान राइड के दौरान हुई थी।

सब-इंस्पेक्टर पप्पू कटियार ने बताया कि 24 अक्टूबर को जब छात्रा घर में अकेली थी, तभी आरोपी उसके घर पहुंचा और उसके साथ जबरन ज्यादती की। पीड़िता का आरोप है कि पहली बार संबंध बनाने के बाद आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया। इसी दौरान आरोपी की गर्लफ्रेंड दिव्या अपनी सहेली रानी के साथ इंदौर से भोपाल पहुंची और पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोपी की गर्लफ्रेंड को दोनों के बीच संबंध होने का संदेह था। मारपीट के बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कैटरिंग का काम दिलाने के बहाने आदिवासी युवती से छेड़छाड़

इधर छिंदवाड़ा जिले में कैटरिंग का काम दिलाने का झांसा देकर एक आदिवासी युवती को घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने 11 दिसंबर को अपने भाई अरुण उइके और एक रिश्तेदार आशीष के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी राहुल मालवी ने उसे काम दिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि उसका वीडियो बना लिया है और किसी को बताया तो वायरल कर देगा।

नागपुर भागने की कोशिश में आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शहर छोड़कर नागपुर भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस टीम ने खजरी चौक पर घेराबंदी कर आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह नागपुर जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी तलाश रहा था।

पुलिस ने आरोपी राहुल मालवी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75(1)(i), 115(2), 351(3) और अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सरकार विफल

द मूकनायक से बातचीत में महिला आयोग की पूर्व सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ रेप, छेड़छाड़ और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाता है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की नीतियां और दावे जमीनी स्तर पर पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। संगीता शर्मा ने कहा कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है और समय पर सख्त कार्रवाई न होने से ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए और दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे।

NCRB के आंकड़ों में स्थिति भयाभय

मध्य प्रदेश लंबे समय से महिलाओं के खिलाफ अपराधों, खासकर दुष्कर्म के मामलों में देशभर में चर्चा का विषय बना रहा है। वर्ष 2023 में भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं रही। एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश दुष्कर्म की घटनाओं में देशभर में तीसरे स्थान पर रहा। यहां एक साल के भीतर 2,979 मामले दर्ज हुए। राजस्थान 5,078 घटनाओं के साथ सबसे ऊपर रहा, जबकि उत्तर प्रदेश में 3,516 मामले सामने आए।

यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालाँकि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इनका असर बहुत कम दिखाई दे रहा है।

Trending :
facebook twitter