लखनऊ: लौनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि राज्य में अब तक की "सबसे भ्रष्ट सरकार" चल रही है और अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने की लूट कर रहे हैं।
गुर्जर फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और आरोप लगाया, "पुलिस ने मेरे कपड़े फाड़ दिए।" उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्य सचिव ने "महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है" और उन पर तांत्रिक क्रियाएं कर रहा है।
विधायक ने आरोप लगाया, "मुख्य सचिव दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी है। अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनों पर कब्जा कर लिया है।"
'राम कलश यात्रा' पर टकराव
गुर्जर ने लौनी में गुरुवार को हुई 'राम कलश यात्रा' को लेकर भी पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक यात्रा में महिलाएं शामिल थीं, लेकिन पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
वहीं, एसीपी (अंकुर विहार) अजय कुमार सिंह ने कहा कि "विधायक और उनके समर्थक बिना अनुमति के यात्रा निकाल रहे थे।" इस पर गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि "लौनी के एसडीएम के माध्यम से अनुमति की अर्जी दी गई थी।"
गुर्जर ने आगे कहा, "राम कलश यात्रा एक परंपरा है, और इससे पहले कभी भी इसके लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं थी।"
अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप, शांति बनाए रखने की अपील
अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए गुर्जर ने दावा किया कि "यूपी में बड़े पैमाने पर गौहत्या हो रही है और फर्जी एनकाउंटर में लोगों को मारा जा रहा है।"
हालांकि, विधायक ने बाद में एक वीडियो जारी कर गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने और सड़कों पर जाम न लगाने की अपील की।
गुर्जर के इन आरोपों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और यूपी में भाजपा सरकार के भीतर गहरे मतभेद सामने आ रहे हैं।