नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति गरमा गई है। दिल्ली बीजेपी ने आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फर्जी वोटरों की मदद से सत्ता बचाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है।
दिल्ली बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर केजरीवाल की तुलना 'SCAM 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' के किरदार से की। जहां फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग था "रिस्क है तो इश्क है," वहीं बीजेपी ने इसे बदलकर "फर्जी वोटर्स से इश्क है" कर दिया।
पोस्टर में फिल्म के नाम 'SCAM 1992' को बदलकर 'महाठग ओरिजिनल, वोटर लिस्ट स्कैम 2024' कर दिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा किए गए इस पोस्टर में बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हजारों फर्जी वोटरों को जोड़कर चुनावी धांधली का खेल रचा है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल सरकार वोटरों की सूची में हेरफेर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि "विशेष समुदाय" के 40 से 80 वर्ष के लोगों के नाम उन पतों पर दर्ज कराए गए हैं, जिनके मकान मालिकों को इसकी जानकारी तक नहीं है।
बीजेपी ने विभिन्न इलाकों के आंकड़े साझा किए और बताया कि कुल 1.83 लाख नए वोटर जोड़ने के आवेदन किए गए हैं।
नरेला में 4,503
बुराड़ी में 7,027
किरारी में 6,255
मुस्तफाबाद में 5,502
ओखला में 4,601
भाजपा ने कहा इन इलाकों में बड़ी संख्या में वोटर जोड़ने के प्रयास हुए हैं। सचदेवा ने हिंदू मकान मालिकों की गवाही का हवाला देते हुए कहा कि उनके घर के पते पर बिना जानकारी के अल्पसंख्यक समुदाय के कई नाम दर्ज कराए गए हैं।
'नया दिन, नई रात': बहुरूपिया राजनीति का आरोप
बीजेपी ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें केजरीवाल को 'नया दिन, नई रात' फिल्म के किरदार से जोड़ा गया है। इस फिल्म में अभिनेता संजीव कुमार ने कई किरदार निभाए थे। वीडियो में केजरीवाल पर हर स्थिति के अनुसार अलग-अलग विचारधाराएं अपनाने का आरोप लगाया गया।
हालांकि, इस पर आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये आरोप आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकते हैं।
दिल्ली की सियासत में ये नया मोड़ सत्ता की लड़ाई को और दिलचस्प बना रहा है। अब देखना यह होगा कि आरोपों के इस दौर में क्या जवाबी रणनीति अपनाई जाएगी।