+

MP: राजधानी में महिला सुरक्षा पर सवाल, भोपाल में महिला की कार पंचर कर, CCTV देने वाली वर्कशॉप में लगाई आग

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला के साथ हुई आपराधिक घटना ने एक बार फिर से शहर की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना में आरोपी राजकुमार पांडे ने न सिर्फ महिला की कार के चारों टायर जानबूझकर नुकीली वस्तु से पंचर किए, बल्कि उसके बाद घटना सीसीटीवी में कैद होने पर उस फुटेज को देने वाले व्यक्ति की वर्कशॉप में भी आग लगा दी।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता और उनके पति कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में MP Online का ऑफिस चलाते हैं। 31 मई की दोपहर करीब 2:30 बजे महिला ने अपनी कार पास में पार्किंग नहीं मिलने पर पास ही स्थित राजकुमार पांडे के ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी। शाम करीब 6:30 बजे जब वह अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ लौट रही थीं, तभी खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल घाटी के पास उनकी कार असंतुलित हो गई। किसी तरह कार को नियंत्रित करने के बाद जब जांच की गई, तो पाया गया कि चारों टायर पंचर थे।

मैकेनिक ने खोली सच्चाई

कार के टायरों की मरम्मत के लिए जब महिला मैकेनिक के पास पहुंची, तो उसने बताया कि पंचर सामान्य नहीं हैं, बल्कि जानबूझकर नुकीली वस्तु से किए गए हैं। इसके बाद महिला ने उस स्थान के पास की एक वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि आरोपी राजकुमार पांडे उनकी कार के टायर पंचर कर रहा है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

वर्कशॉप में लगाई आग

इस घटना से बौखलाए आरोपी राजकुमार ने सीसीटीवी फुटेज देने वाले वर्कशॉप को ही निशाना बना लिया। उसने वर्कशॉप में आग लगा दी, जिससे बड़ी क्षति हुई। पुलिस ने इस नए मामले में भी आरोपी के खिलाफ आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे के मुताबिक, आरोपी को दोनों मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला सुरक्षा पर उठते सवाल

भोपाल को अक्सर ‘स्मार्ट सिटी’ और ‘शांति का शहर’ बताया जाता है, लेकिन ऐसी घटनाएं बताती हैं कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। एक सामान्य पार्किंग विवाद को लेकर महिला को जानबूझकर नुकसान पहुंचाना और फिर सबूत मिटाने की कोशिश करना, यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का भय नहीं है।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए महिला आयोग की पूर्व सदस्य संगीता शर्मा ने कहा, “यह घटना बताती है कि हम डिजिटल युग में रहते हुए भी बुनियादी सुरक्षा देने में असफल हैं। सीसीटीवी जैसी निगरानी व्यवस्था का होना भी अपराधियों को नहीं रोक पा रहा।”

संगीता शर्मा ने कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी हमेशा से यह मांग रही है कि पुलिस पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी को और सुदृढ़ किया जाए, महिला हेल्पलाइन को बेहतर हो। सामाजिक जागरूकता बढ़ाना जरूरी है जिससे कोई भी महिला असुरक्षित महसूस न करे। यदि इसे बाद घटना होती है तो सख्त और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना, ताकि अपराधियों में कानून का भय बने।

Trending :
facebook twitter