Rajasthan: पट्टेशुदा जमीन पर कब्जा करने के लिए मेघवाल परिवार के 6 सदस्यों पर जानलेवा हमला

05:00 PM Apr 17, 2025 | Geetha Sunil Pillai

चित्तौडग़ढ़- जिले के थाना भदेसर क्षेत्र के सोडावास गांव में 13 अप्रैल को मेघवाल समाज के पट्टेशुदा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से परिवार के 6 सदस्यों को लाठी एवं कुल्हाड़ी से मार मार के घायल कर दिया। दो दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने मिलकर एक ही परिवार के सत्यनारायण, दशहरा, सुरेश, कंचन बाई, धापू बाई, सुगना बाई साथ लाठी पत्थर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें मेघवाल समाज के पीड़ित के गंभीर चोटे आई हैं.

घायल अस्पताल में भर्ती है. परिवार के दो छोटे बच्चों को भी बुरी तरीके से मारा पीटा गया जो वह भी घायल है। उक्त घटना की जानकारी मिलने पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रभारी एडवोकेट अमर सिंह बंसीवाल, पूर्व प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं अस्पताल में मिलकर कुशलक्षेम पूछी.

बसपा नेताओं ने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक भदेशर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात कर कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की बसपा नेताओं ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अपराधीयों की गिरफ्तारिया नहीं होती हैं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

Trending :