तमिलनाडु: पुडुकोट्टई ज़िले के आलनगुडी के पास वडकाडु गांव में सोमवार रात (5 मई) को चल रहे मुथुमरियम्मन मंदिर उत्सव के दौरान अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों के युवाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद गांव के पेट्रोल पंप पर कथित रूप से नशे में धुत युवाओं के बीच हुई बहस से शुरू हुआ। बाद में यह विवाद एक आवासीय इलाके में फिर शुरू हो गया, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हुई और कई लोग घायल हो गए।
हिंसा के दौरान एक दलित परिवार की झोपड़ी और एक दोपहिया वाहन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके अलावा, एक सरकारी बस की खिड़की भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
आलनगुडी पुलिस ने दोनों समुदायों के 14 लोगों को हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया है। घायलों का इलाज आलनगुडी सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
पुडुकोट्टई के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता और तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रेगुपति ने सोमवार रात घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। फिलहाल इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
मंगलवार (6 मई) को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पुडुकोट्टई पुलिस ने बताया कि झगड़ा दोनों पक्षों के नशे में धुत युवाओं के बीच शुरू हुई कहासुनी से शुरू हुआ था। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।