मुरादाबाद: ई-रिक्शा पर भजन बजाने पर दलित युवक से मारपीट, 5 नामजद और 20 अज्ञात पर केस दर्ज

02:26 PM Jul 12, 2025 | Rajan Chaudhary

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। सावन माह में भगवान शिव का भजन ई-रिक्शा पर बजाना एक दलित युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि बिलारी थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवकों ने ई-रिक्शा चालक दलित युवक को घेरकर मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और हिंदू संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पांच नामजद और 15–20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार शाम की है। बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला जाटवान निवासी अंकित उर्फ छोटू ई-रिक्शा चालक है। अंकित का आरोप है कि वह शाम करीब सात बजे अपना ई-रिक्शा मोहल्ला इमली के नीचे चार्जिंग पर लगाने जा रहा था। ई-रिक्शा में भगवान शिव का भजन बज रहा था।

पीड़ित के मुताबिक, जब वह साबिर चौक पहुंचा तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और कहा कि यहां भजन मत बजा, इसे बंद कर दे। अंकित ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इसमें कोई गंदा गाना तो नहीं है, भजन है तो इसमें क्या दिक्कत है। वह यह कहकर आगे बढ़ गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि थोड़ी देर बाद जब अंकित वापस लौट रहा था, तभी भूरा, समीर, उस्मान, अजीम और नूररहमान समेत 15–20 अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। अंकित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके साथ जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद आरोपित उसे धमकी देकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी शुक्रवार को हिंदू संगठनों को लगी। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पीड़ित अंकित को लेकर बिलारी थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद और 15–20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सीओ बिलारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।