+

दलित छात्रों को बाल काटने से इनकार: कर्नाटक के गांव में सदियों पुरानी छुआछूत पर पुलिस का बड़ा एक्शन!

कर्नाटक: कलबुर्गी जिले के आलंद तालुक के किन्नी सुल्तान गांव में एक सैलून मालिक द्वारा दलित समुदाय के छात्रों के बाल काटने से इनकार करने के मामले में पुलिस ने एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दलित समुदाय के कुछ छात्र बाल कटवाने सैलून गए थे। आरोप है कि सैलून के मालिक ने उन्हें यह कहते हुए सेवा देने से मना कर दिया कि वे अपने पूर्वजों की चली आ रही परंपराओं का पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में इस इलाके में दलितों को बाल काटने से इनकार किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं।

गांव में तीन सैलून होने के बावजूद दलितों को बाल कटवाने के लिए 14 किलोमीटर दूर आलंद कस्बे या 5 किलोमीटर दूर तडकल गांव जाना पड़ता है। पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद ही गांव के नाइयों ने दलित ग्राहकों को सेवा देने पर सहमति जताई।

दलित समुदाय के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सैलून मालिक प्रेमनाथ शिंदे के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

इस घटना की जानकारी जुटाने के लिए आलंद तालुक की समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक विजयलक्ष्मी होलकर ने गांव का दौरा किया।

Trending :
facebook twitter