+

UP: उच्च जाति के खेत मालिक ने दलित बटाईदार की पत्नी को बीच सड़क में मारी गोली, ज़मीनी विवाद में खौफ़नाक हत्या!

जौनपुर, उत्तर प्रदेश: बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवपट्टी गांव में सोमवार देर शाम ज़मीनी विवाद को लेकर एक 65 वर्षीय दलित महिला फूलपति देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के ही उच्च जाति के ब्राह्मण खेत मालिक जय भारत मिश्र ने पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फूलपति देवी पर गोली चला दी।

पुलिस के मुताबिक, जय भारत मिश्र ने अपनी खेती की ज़मीन रामजनत कन्नौजिया को बंटाई पर दी थी। सोमवार शाम मिश्र ने रामजनत और उनकी पत्नी फूलपति को बुलाकर बंटाई के हिसाब की बात की। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मिश्र ने गुस्से में आकर फूलपति देवी को गोली मार दी।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

जौनपुर के एएसपी (ग्रामीण) अतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जय भारत मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद कर ली गई है। गंभीर रूप से घायल फूलपति देवी को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। पुलिस ने रामजनत कन्नौजिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Trending :
facebook twitter